14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झगड़ा सलटाने वाले दोस्त पर 13 बार किया चाकू से वार, रिम्स में भर्ती

लोहसिंघना के नूरा में हो रहे झगड़े के बीच एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के ऊपर चाकू से वार कर दिया.

प्रतिनिधि, हजारीबाग: इचाक के नवादी का रहने वाले हैं दोनों दोस्त, दोनों युवक किराये के मकान में रहकर करते थे पढ़ाई. झगड़ा खत्म कराने का अंजाम दोस्त को भुगतना पड़ा.

लोहसिंघना के नूरा में हो रहे झगड़े के बीच एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के ऊपर चाकू से वार कर दिया. इसमें लोकेश उपाध्याय उर्फ ललन कुमार ने दोस्त लक्ष्मी नारायण उपाध्याय पिता बाढ़ो उपाध्याय को 13 बार चाकू मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर किया गया. इस झगड़े में ललन कुमार को भी दो-तीन बार चाकू लगी है. इससे वह भी घायल है और शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती होकर इलाजरत है. दोनों पक्ष इचाक थाना क्षेत्र के नवादी का रहने वाले हैं. दोनों युवक नूरा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करते हैं. बताया जाता है कि ललन शनिवार को अपने पड़ोस के साथ झगड़ा कर रहा था और वहां भी वह चाकू भांज रहा था. गांव के लोगों के सहयोग से लक्ष्मी नारायण ने दोनों का झगड़ा छुड़ा दिया. इसके बाद आरोपी युवक ललन झगड़ा छुड़ाने वाले युवक को ही टारगेट में ले लिया. इसके बाद लक्ष्मी नारायण रविवार को शहर आ रहा था और आरोपी युवक उसका पीछा कर रहा था. जैसे वह अपना रूम पहुंचा वैसे ही आरोपी युवक अपने एक सहयोगी के साथ चाकू से सिर पर हमला कर दिया. इसमें करीब 13 बार चाकू से वार किया गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की कोई जानकारी नहीं है. खबर लिखे जाने तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें