Loading election data...

झुंड से बिछड़ा हाथी घुसा गांव में, छत पर चढ़कर बचायी जान

झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी दारू के बासोबार गांव में घुस गया. इससे ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 6:09 PM

दारू के बासोबार गांव में हाथी का आतंक, ग्रामीणों में मची भगदड़

प्रतिनिधि, दारू

झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी दारू के बासोबार गांव में घुस गया. इससे ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गयी. यह घटना मंगलवार की सुबह करीब छह बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार हाथी दस जून की रात करीब एक बजे गांव में पहुंचा. हाथी आने की सूचना पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. विभाग की टीम हाथी भगाने के लिए नहीं पहुंची. सभी ग्रामीण एकजुट होकर हाथी भगाने का प्रयास करने लगे. ग्रामीण मशाल जला कर, टीन बजाकर, पटाखा फोड़कर हाथी को भगाने लगे. हाथी टस से मस नहीं हुआ. रातभर में महेंद्र राम, अर्जुन महतो समेत कई किसानों के खेत में लगे गोभी, मकई समेत अन्य फसलों को भी नष्ट कर दिया. भयभीत ग्रामीण रातभर जगे रहे. सुबह होते ही हाथी खेत-बारी से निकल कर बीच गांव में घुस गया. इससे ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. ग्रामीण अपने घर की छत पर चढ़कर जान बचा रहे थे. कई लोग डर से हाथी के आगे-आगे भाग रहे थे. इस दौरान लालचंद पासवान के घर को क्षति पहुंचाया. वह एक माह पूर्व ही घर को बनाया था. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाने के लिए मांग की. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद हाथी को सेवाने नदी झरपो जंगल की ओर खदेड़ा गया. हाथी एक तालाब में जाकर कीचड़ में मस्ती की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version