15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में शूटिंग प्रतियोगिता 29 को

जिला राइफल एसोसिएशन काे झारखंड शूटिंग एसोसिएशन की ओर से मान्यता मिल गयी है.

चयनित प्रतिभागी देवघर में स्टेट चैंपियनशिप में लेंगे भाग

हजारीबाग.

जिला राइफल एसोसिएशन काे झारखंड शूटिंग एसोसिएशन की ओर से मान्यता मिल गयी है. 29 और 30 जून को हजारीबाग में प्रतियोगिता आयोजित करेगी. समापन एक जुलाई को पुरस्कार वितरण के साथ होगा. सभी कार्यक्रम फायरिंग रेंज, कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में होंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन ने दी. नौकरियों में शूटरों को प्राथमिकता है. उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. जिला राइफल एसोसिएशन का अपना 15 मीटर फायरिंग रेंज सदस्यों के सहयोग से निर्मित है. राइफल एसोसिएशन के अधीन जिले में दो राइफल क्लब हजारीबाग राइफल क्लब और आकाश शूटिंग क्लब संचालित है. विभावि टीम के बच्चों को दो माह पहले प्रशिक्षित किया था. शूटिंग के हमारे प्रशिक्षक राहुल रविदास, ऋऋद्धि गुप्ता और तनवीर गोल्ड, सिल्वर विभिन्न मुकाबलों में ले चुके है और इनसे भी बेहतर उम्मीद है कि ये नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मौके पर अध्यक्ष राकेश रंजन, महासचिव नीलेंदु जयपुरियर, उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, मार्गदर्शक शत्रुघ्न पांडेय, सुब्रोतो राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें