बरही में एक घंटा में 10 बार कट रही बिजली

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की बदतर स्थिति हो गयी है. एक घंटा में 10 बार बिजली आती-जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 4:45 PM

बरही.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की बदतर स्थिति हो गयी है. एक घंटा में 10 बार बिजली आती-जाती है. नियमित बिजली की आपूर्ति नहीं होने से भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. रात में तो घंटों बिजली गायब रहती है. पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति की बदतर स्थित में पहुंच गयी है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. रात में लोगों को घर से बाहर निकलकर बिजली आने तक टहलते रहना पड़ता है. इससे बच्चों की घर में पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो गयी है. गृहणियों को रात काे भोजन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कनीय अभियंता अभिषेक आनंद का कहना है कि अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रणाली में फाल्ट उत्पन्न हो रहा है. गर्म होकर तार टूट कर गिर रहे हैं. केबल तार जल जा रहे हैं. इसे ठीक करने के लिए ही शटडाउन लेना पड़ रहा है. मरम्मत के बाद बिजली दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version