नवोदय विद्यालय बोंगा में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू
जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में शनिवार को 22 झारखंड एनसीसी बटालियन का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हुआ.
हजारीबाग.
जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में शनिवार को 22 झारखंड एनसीसी बटालियन का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हुआ. शिविर में 502 कैडेटस हिस्सा ले रहे हैं. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शिविर में इन विद्यार्थियों को मानसिक, शरीरिक व संपूर्ण विकास के लिए ट्रेनिंग दी गयी. कमान अधिकारी कर्नल हरमीत सिंह ने सेशन में कैडेटस को विश्वास दिलाया की शिविर में सभी लोग कुछ न कुछ सीख कर स्ट्रांग कैडेटस बनने की दिशा में प्रशिक्षण में मिली जानकारी का इस्तेमाल करेंगे. 10 दिनों में कैडेटस को मैप रीडिंग, फायरिंग, परेड, खेलकूद, फिजिकल ट्रेनिंग के अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया जायेगा. प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटस को बधाई दी. उन्होंने कहा यह प्रशिक्षण आपके आने वाले दिनों में बेहतर नागरिक बनने में मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है