केरेडारी के बटुका में मंडा पूजा, नंगे पांव अंगारों पर चले शिव भक्त
बटुका खपिया में झूलन के साथ मंडा पूजा सह मेला रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
केरेडारी.
बटुका खपिया में झूलन के साथ मंडा पूजा सह मेला रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मंडा पूजा में 50 भोक्ता 70 महिलाओं ने लहलहाते हुए अंगारों में नंगे पांव चलकर भक्ति का परिचय दिया. मेला में पूजा समिति द्वारा नागपुरी आरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाना गाकर लोगों को रात भर झुमाया. मुख्य अतिथि आजसू केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विस प्रभारी रोशनलाल लाल चौधरी ने कहा कि मंडा पूजा शिव और शक्ति का कठोर आराधना का पर्व है. मंडा पूजा आस्था का प्रतीक है. जिसमे श्रद्धालुओं ने अंगारे में नंगे पांव चलकर गांव व क्षेत्र के विकास कि कामना की. मौके पर बुंडू पंचायत मुखिया तुलसी तुरी, मोहन कुमार, श्रवण शर्मा, पूजा समिति अध्यक्ष उदयनाथ महतो, सचिव कुलदीप महतो, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो, उप कोषाध्यक्ष बलराम महतो, उपाध्यक्ष राजेंद्र महतो, मुकुंद महतो, धनंजय महतो, रघुवीर महतो, दीपक कुमार साहू, उपेंद्र यादव समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है