प्रतिनिधि, कटकमसांडी सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत रिम्स में इलाज के दौरान पांच जून को हो गयी. वह कटकमसांडी के मन्नार गांव का रहनेवाला था. घायल राजू भुइयां पिता मूलचंद भुइयां सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन पांच मई की देर रात कटकमसांडी थाना लेकर पहुंचे. परिजनों ने मन्नार गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. थाना प्रभारी परिजनों को समझा बूझाकर शव को ले जाने की बात कहीं. परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक मांग पर अड़े रहे. गुरुवार की सुबह भीम आर्मी कृष्ण कुमार व भुइयां समाज के कारू राम, रामू राम, महेंद्र राम, अजीत दास सहित अन्य समाज के नेता पहुंचे. अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार, पेलावल अंचल निरीक्षक विनोद कुमार कटकमसांडी थाना पहुंचकर परिजनों को समझाया. कहा कि घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र में हुई है. इसलिए विभागीय कार्रवाई गिद्धौर थाना क्षेत्र से होगी. रिम्स में हुए फर्द बयान के अनुसार कार्रवाई और जमीन विवाद मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद मृतक राजू भुइयां के परिजन शव को अपने गांव ले गये. मौके पर कटकमसांडी थाना प्रभारी देवदत कुमार सिंह, पेलावल ओपी थाना प्रभारी शाहिना परवीन, जेएसआई संजय इलिश मिंज, फिलिप बारला, बिरजा कुजूर, ईसाई लक्ष्मण सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है