23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ के हवाले एनटीपीसी पकरी बरवाडीह की सुरक्षा

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिकरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मनोरंजन केंद्र में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया.

परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब ने सुरक्षा की चाबी सीआइएसएफ को सौंपी

बड़कागांव.

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिकरी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मनोरंजन केंद्र में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें परियोजना की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) को दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के डीआइजी डॉ दिनेश प्रताप परिहार ने परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब को सीआइएसएफ शील्ड देकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की. डीआइजी डॉ दिनेश प्रताप परिहार ने कहा कि नयी जगह पर आने के बाद आपको यहां के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए, तभी आप अपने कार्यों को बेहतर ढंग से कर पायेंगे. परियोजना प्रमुख फैज तैयब ने कहा कि हम परस्पर सहयोग से आगे बढ़ेंगे और अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे. डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी ने सीआईएसएफ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आपके सहयोग और समर्पण के बिना यह इंडक्शन कार्यक्रम कभी भी पूर्ण नहीं हो सकता था. परियोजना प्रमुख ने सीआइएसफ को परियोजना की सुरक्षा चाभी सौंपी. इस अवसर पर अधिकारियों ने सीआईएसफ बैरक का निरीक्षण व पौधरोपण किया. मौके पर सीजीएम मानव संसाधन कोल माइनिंग डिविजन के रजनीश रस्तोगी, सीनियर कमांडेंट सीआइएसफ संदीप कुमार, हजारीबाग कोयला खनन परियोजना प्रमुख, कर्मचारी व काफी संख्या में सीआइएसएफ के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें