14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुने जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाया जश्न

संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया.

हजारीबाग.

संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में कांग्रेसीयों ने राहुल गांधी को बधाई दी. शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से मिला अनुभव काम आया. उन्होंने जनता के समक्ष पार्टी के नीति, सिद्धांत एवं चुनावी घोषणा पत्र को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम पर पूरा असर दिखा. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा की कांग्रेस पार्टी न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के अपने शाश्वत सिद्धांतों को कायम रखते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है. बधाई देने वालों मे मिथिलेश दुबे, प्रदेश सचिव अवधेश सिंह, निसार खान, मकसूद आलम, राजू चौरसिया, सलीम रजा, सजिद हुसैन, सुनील अग्रवाल, मनिषा टोप्पो, बाबर अंसारी, रघु जायसवाल, दिलीप कुमार रवि, सदरूल होदा, परवेज अहमद, अफरोज आलम, अनिल कुमार भुईंया, मुस्ताक अंसारी, अमृतेष रंजन, चन्द्र शेखर आजाद, विजय कुमार सिंह, शुभम शर्मा, अशोक कुमार, अजित कुमार, मो. रब्बानी, माशूक अंसारी, महेश राम समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें