मनोवैज्ञािनक दबाव बनाने के लिए एग्जिट पोल : जेपी पटेल

मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए इस तरह के एग्जिट पोल व्यक्ति विशेष के इशारे पर इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में दिखाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 6:56 PM

हजारीबाग.

मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए इस तरह के एग्जिट पोल व्यक्ति विशेष के इशारे पर इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में दिखाया जा रहा है. मीडिया वालों पर दबाव बनाया गया है. जनता का समर्थन इंडिया के घटक दलों के साथ है. हमलोगों ने अपनी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़े हैं और सकारात्मक परिणाम को लेकर आश्वसत हैं. जनता का समर्थन इंडिया गठबंधन को मिला है. उपरोक्त बातें प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने कहीं. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के अलावा झारखंड की 14 सीटें इंडिया गठबंधन जीत रही है. जबकि पूरे देश में इंडिया गठबंधन अभी भी 295 सीटें जीतने का दावा हमलोग कर रहे हैं. एक सीट भी इस लक्ष्य से कम नहीं जीतने वाले हैं. जेपी पटेल ने कहा कि मीडिया में चलाये जा रहे एग्जिट पोल गलत होगा. मौके पर अजय गुप्ता, मुन्ना सिंह, भीम कुमार, मिथलेश दुबे, साजिद अली खान, निसार खान, अशोक देव, रघु जायसवाल, केडी सिंह, सलीम रजा, जय कुमार, अफताब आलम, बाबर अंसारी, सदरूल होदा, मुस्ताक अंसारी, अर्जुन सिंह, मो मोइनुउद्दीन, दिनेश यादव, जावेद इकबाल, विनय सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version