आरके आइटीआई कॉलेज में आग लगने से कागजात जले

बड़कागांव के आरके आइटीआई कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. कार्यालय में रखे कागज जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:47 PM

बड़कागांव.

बड़कागांव के आरके आइटीआई कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. कार्यालय में रखे कागज जलकर राख हो गये. इस संबंध में कॉलेज के प्रबंधक राकेश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कॉलेज प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से ब्लॉक मोड में बिजली डिस्टर्ब थी. एक जून को बिजली मिस्त्री, जेई व एसडीओ को शिकायत करने के बाद भी नहीं सुधारा गया. इस कारण आरके प्राइवेट आइटीआई कॉलेज में बिजली की शॉर्ट सर्किट से सोमवार को आग लग गयी. कॉलेज बंद रहने के कारण जानकारी नहीं मिल पायी. जब कॉलेज के भवन से धुआं उड़ने लगा तो, कॉलेज के बगल वालों ने मोबाइल फोन से इसकी जानकारी दी. अग्निशामक व पानी से आग पर काबू पाया गया. आग लगी घटना से फाइल, रजिस्टर, कॉपियां और ब्रॉडबैंड पीएनटी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version