कोरोना वायरस को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं किये गए बंद
157 केंद्रों में 25 00बच्चे पढ़ते हैं ग्रामीणों ने कहा कोरोना को लेकर आंगनबाड़ी बंद हो
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय बना हुआ है .जहां राज्य सरकार की आदेश पर प्रखंड के इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज, कर्णपुरा कॉलेज एवं मध्य विद्यालयों प्राथमिक विद्यालयों बंद कर दिया गया है. वही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद नहीं किया गया है .
बड़कागॉव प्रखंड में कुल 157 आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें 25 00 बच्चे अध्ययन करते हैं .एवं 157 -157 सेविका व सहायिका काम करती हैं. इस संबंध में सुपरवाइजर पूजा राय का कहना है कि विभाग से बंद करने के लिए चिट्ठी नहीं मिली है .यही कारण है कि आंगनबाड़ी केंद्रो को बंद नहीं किया गया है.
लेकिन हम सभी कर्मियों एवं बच्चों व सहायिका सेविकाओं में कोरोना वायरस का डर बना हुआ है .आंगनबाड़ी केंद्र के जिनके बच्चे अध्ययन करते हैं. उनके अभिभावकों का कहना है कि हर शिक्षण संस्थान बंद हो रहा है .लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों को क्यों नहीं बंद किया गया है .इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना चाहिए.
क्या कहते हैं ग्रामीण
कांग्रेस के उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में कोरोनावायरस हो अथवा ना हो लेकिन बच्चों एवं अभिभावकों में भय बना हुआ है. इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करनी चाहिए .
समाजसेवी मनोज गुप्ता ,पूर्व पंचायत समिति राजीव रंजन ,शिवा राम तुरी का कहना है कि बच्चे कल का भविष्य होते हैं और इन भविष्य को बचाना हमारा परम कर्तव्य है . इसलिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद होनी चाहिए. इसके अलावा बरका गांव के अधिकांश कॉलेज व स्कूल खुले है कोरोना को लेकर अब तक जुलूस व मेले को बंद करने का नहीं निर्णय लिया गया है प्रखंड के दर्जनों होटलों एवं रेस्टोरेंट में हैंड वास की सुविधा नहीं है.