23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों से डर रहे हैं लोग

सुबह से ही छोटी वाहनों से बाहर से लोगों को आते देखा जा रहा है .

बड़कागांव: बड़कागांव में दूसरे राज्यों व विदेशों से आने वाले लोगों से यहां के लोगों को ज्यादा चिंता सता रही है .सुबह से ही छोटी वाहनों से बाहर से लोगों को आते देखा जा रहा है . सऊदी,महाराष्ट्र, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, मद्रास, पुन्ना आदि शहरों से मज़दूरवर्ग अपने घर पहुंच रहें हैं.इनमे से कुछ लोगों अपनी स्वास्थ्य की जांच करा ली है, तो कई लोग चुपके से घर मे आ कर दुबके रह रहे हैं. वे चाहते भी नहीं हैं कि उनके स्वास्थ्य की जांच हो.

ऐसे में उन व्यक्तियों से कोई कुछ कहता भी है ,वे उससे मार पीटकर करने के लिए तैयार हो जाते है.ऐसे ही कुछ गांव से सूचना मिल रही है. प्रखंड के सांढ़, छपेरवा ,सोनपुरा, शिवाडीह, विश्रामपुर, महुदी, कांडतरि, महुदी, हरली,महुगाई ,सिरमा,छवनियाँ,सिंदुवारी,चेपाखुर्द, समेत अन्य गांवों में मजदूरों का आगमन हुआ है.लॉकडाउन घोषित होने के बाद भी बड़कागांव प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहों पर चहल-पहल जारी है.बंद तो बिल्कुल नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें