हजारीबाग में चाची ही बन बैठी अपनी भतीजी की जानी दुश्मन, हत्या कर शव को तलाब में फेंका, जानें क्या है मामला

हजारीबाग में एक ऐसी घटना घटी है कि पूरा पंचायत सकते आ गया. दरअसल एक सगी चाची ने अपनी ही भतीजी की हत्या कर डाली है. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2021 7:53 PM

Jharkhand News, Crime In Hazaribagh ( उमाकांत शर्मा ) हज़ारीबाग : हज़ारीबाग जिले के कटकमदाग  थाना क्षेत्र के बेस पंचायत के हुरूदाग गांव में एक ऐसी घटना हुई जिससे पूरे पंचायत को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल अपनी सगी चाची फुलमनी देवी ने भतीजी संजना कुमारी आठ वर्ष को हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए तालाब में फेंक दिया. बतो दें 17 सितंबर की रात तकरीबन दो बजे सिकरा पाहन की बच्ची संजना कुमारी को घर में ही उसकी चाची फुलमनी देवी ने अगुवा कर हत्या कर दी और बाद में घर के बगल स्थित तालाब में डाल दिया.

फिर वह अपने  मायके बोकारो रात में ही चली गई. ताकि घटना के बारे में किसी को कुछ पता ना चल सके. हालांकि बच्ची की चाची हुरूदाग में कम रहती थी. वह ज्यादातर अपने मायके बोकारो में रहती थी. चूं कि वह मुंडा जाति की थी और वो संदीप के भाई प्रदीप गंझु  के साथ लव मैरेज की थी. आरोपी फुलमनी देवी बोकारो की रहने वाली हैं. वह डेढ़ माह पहले से वो अपने मायके में रह रही थी.

आपसी विवाद के कारण वह घर से भाग गई थी. अचानक 17 सितंबर की रात वो अपने घर हुरूदाग आई थी. जिसकी जानकारी घर के किसी परिवार को नहीं थी. क्यों कि वो घर पर छिप कर रह रही थी.

बता दें कि घटना वाली रात में बच्ची शौच करने निकली तभी चाची ने उसे धर दबोचा और वहीं पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसे तालाब मे फेंक दिया  और इसके बाद वो वहां से भागकर बोकारो लौट आई. परिजन जब जागे तब बच्ची को घर पर नहीं देखकर सभी लोग बैचेन हो उठे. थक हारकर जब बच्ची नहीं मिली तो फिर सुबह कटकमदाग थाना में लिखित आवेदन दिया.

बाद में शक के आधार पर परिजन उन्हें ढूंढने कि लिए बोकारो चले गए और फिर फूलमनी कुमारी को पकड़ कर हुरूदाग लाया गया. जहां ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की

इसके बाद कटकमदाग थाना प्रभारी बिपीन कुमार यादव ने आरोपी फूलमनी कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है. इधर मृतक की मां रेखा देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. वह रह-रह कर बेहोश हो जा रही है. जबकि पिता सिकरा पाहन दूसरे राज्य में परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर गये हुए हैं. मृतक संजना कुमारी के चाचा संदीप गंझू के शिकायत पर थाना कांड संख्या 138/21 धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है. बात दें कटकमदाग पुलिस की जांच पड़ताल अब तक जारी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version