हजारीबाग-कोडरमा की पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक दर्जन अपराधी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से पिकअप वैन डब्लूबी9बी- 9575, पिकअप वाहन जेएच01डीसी- 0980, बैगन आर बीआर 23-4500 और स्काॅर्पियो कार जेएच12 डीसी- 5432 शामिल है.
हजारीबाग : हजारीबाग-कोडरमा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय गिरोह के एक दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी व लूट के छह वाहन को पुलिस ने बरामद किया है. हजारीबाग पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों में बिहार-गया के फतेहपुर डोभाटांड़ के विक्की कुमार पिता अशोक प्रसाद यादव, हजारीबाग बरही गौरिय-करमा के राजकुमार चौधरी उर्फ मुन्ना पिता कन्हैया चौधरी, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव के शिवशंकर प्रसाद गुप्ता पिता रामू प्रसाद, चौपारण परसातरी के संदीप कुमार पिता सत्येंद्र यादव, बरकट्ठा कोनहरा कला के नौशाद अंसारी पिता इब्राहिम मियां और चौपारण परसातरी के संतोष भुइयां पिता रामस्वरूप भुइयां शामिल हैं.
हजारीबाग पुलिस ने जब्त किया वाहन :
आरोपियों के पास से पिकअप वैन डब्लूबी9बी- 9575, पिकअप वाहन जेएच01डीसी- 0980, बैगन आर बीआर 23-4500 और स्काॅर्पियो कार जेएच12 डीसी- 5432 शामिल है.
कोडरमा पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार :
कोडरमा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें कोडरमा जयनगर थाना क्षेत्र के घरमुंडा गांव के मकबूल अंसारी पिता स्व फिदा हुसैन, धरायडीह के ऋषिकेश चौधरी पिता केदार चौधरी, तिलैया के राकेश कुमार पांडेय उर्फ रौशन कुमार पांडेय पिता विक्रमादित्य पांडेय, सुनील कुमार पासवान पिता स्व मुंशी पासवान, रूपायडीह के नुनमुनि साव पिता टहल साव और गिरिडीह बिरनी सिमराटांड़ के बंशी वर्मा पिता स्व द्वारिका महतो का नाम शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो माल वाहक पिकअप जब्त किया है.