छड़वा डैम में डूबने से नौवीं के छात्र की मौत
पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम में रोमी पंचायत निवासी सोहेल अंसारी (15 वर्ष) पिता शमशेर अंसारी की मौत डूबने से हो गयी.
सुबह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था डैम, गहरे पानी में जाने से हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, कटकमसांडी पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम में रोमी पंचायत निवासी सोहेल अंसारी (15 वर्ष) पिता शमशेर अंसारी की मौत डूबने से हो गयी. घटना शनिवार को करीब 11 बजे की है. शव को स्थानीय युवाओं की मदद से बाहर निकाला गया. वह रोमी प्रजापति स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. सोहेल अपने तीन साथियों के साथ छड़वा डैम नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह दूर गहरे पानी में चला गया और डूब गया. अधिक गर्मी पड़ने के कारण क्षेत्र के युवाओं की टोलियां डैम में नहाने व मस्ती करने के लिए आते हैं और इस प्रकार की घटना हो जाती है. डैम में डुबने की घटना मिलते ही पेलावल ओपी प्रभारी साहिना परवीन और सोहेल के परिजनों ने छड़वा डैम पहुंच कर शव निकालने का प्रयास किया. ओपी प्रभारी ने गदोखर निवासी जैन रयमान उर्फ टायगर पिता हरूण रसीद, फैयाज उर्फ टायगर, बरगड्डा निवासी दीपक राम पिता जगदीश राम, सोनू कुमार पिता मनोज यादव के अथक प्रयास से डूबे सोहेल अंसारी को गहरे पानी से निकालने में सफल रहा. सभी लड़कों ने साहस का परिचय दिया. वहीं, मृतक के माता का रो-रो का बुरा हाल है. पेलावल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भीखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया. मृतक युवक के एक भाई और एक बहन है. इसमें वह बड़ा था. मृतक के पिता मुंबई में राज मिस्त्री का काम करने गया है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पिता के आने के बाद रोमी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. पेलावल उतरी पंचायत के मुखिया मोहम्मद एकलाख ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार और जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा के रुप में 10 लाख देने की मांग की है. इधर, पेलावल ओपी प्रभारी ने बताया कि थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है