महिलाओं को मिले केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ : राज्यपाल
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड चुरचू पहुंचे. उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया.
चुरचू पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार
बुनकरों की कार्य प्रणाली और समस्याओं का निदान करने का दिया आश्वासनप्रतिनिधि, चरही
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड चुरचू पहुंचे. उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. मारसल प्राथमिक विद्यालय बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड के सदस्यों ने राज्यपाल को सम्मानित किया. राज्यपाल ने चरही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-02 का निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधरोपण किया. सेविका-सहायिका और बच्चों से मिलकर पढ़ाई व पोषण की जानकारी ली. बच्चों के बीच टॉफी बांटे. राज्यपाल प्रखंड के बहेरा पंचायत के कजरी गांव में स्थित मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड सेंटर पहुंचे. महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे कपड़े व मशीन का निरीक्षण किया. राज्यपाल ने बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना की. कहा कि सहयोग समिति का कार्य हमारी बहनों के हित में रखते हुए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समिति से जुड़ी बहनों की आय में वृद्धि हो ऐसा प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बुनकरों की कार्य प्रणाली व समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्मित वस्त्रों की मांग बाजार में बहुत है. इस क्षेत्र में इसके और विकसित होने की संभावना बनी हुई है. बुनकरों से कहा कि वह अपनी समस्याओं को लिखकर राज्यपाल भवन भेजें. महिलाएं अधिक आय बढ़ाने के लिए अपनी योजना बताएं.सखी मंडल को दिया एक करोड़ का चेक :
राज्यापल ने 50 सखी मंडल की दीदियों को ग्रामीण विकास विभाग के तहत एक करोड़ का ऋण चेक प्रदान किया. महिलाएं स्वरोगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी. सखी मंडल की आशा देवी ने राज्यपाल से कहा कि सखी मंडल अब तक एक करोड़ 30 लाख का व्यापार किया है. सुनीता लकड़ा ने कहा कि सेंटर में समुचित जगह के अभाव व मार्केटिंग सही से नहीं मिलने के कारण महिलाओं की आय में वृद्धि नहीं हो रही है. समूह से जुड़ी सदस्य की सफल महिलाओं ने अपने समूह की उपलब्धि बतायी. जिले के सफल कृषक फुलेश्वर महतो ने एफपीओ के संबंध में जानकारी दी. कहा कि उन्होंने किस प्रकार ई-नाम पोर्टल से जुड़कर किसानों को उनकी उपज का सही कीमत दिलाने में सफल हुए हैं. चुरचू सरिया के सबीना खातून ने कहा कि कृषि व पशुपालन से जुड़कर हम महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहे है. अब तक दो हज़ार से अधिक महिलाएं किसान जुड़ चुके हैं.राज्यपाल के साथ संवाद में शामिल महिलाएं :
राज्यपाल से मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड सेंटर के सखी मंडल की दीदियों व एफपीओ सदस्यों ने संवाद में हिस्सा लिया. इनमें सुनीता लकड़ा, सबीना खातून, नीलम देवी, आशा देवी, सरोज टुडु, आशा हेम्ब्रोम, सबिता मरांडी, पार्वती किस्कु, बबिता कुमारी, जाशो देवी, प्रीति कुमारी शामिल है. मौके पर आयुक्त सुमन कैथलीन किस्पोट्टा, डीआइजी सुनील कुमार भास्कर, डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ बैजनाथ कुमार प्रसाद, समिति के अध्यक्ष सुरेश मुर्मू, प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, जिप सदस्य बासुदेव करमाली, बीडीओ ललित राम, चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार, चुरचू थाना प्रभारी शंभु शरण दास, आंगो थाना प्रभारी जानू कुमार, चरही मुखिया संझली मुर्मू, बहेरा मुखिया देवकी महतो, उपमुखिया शिवचंद मुर्मू, पंसस शक्ति देवी, बिरसा किस्कु सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है