कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले भी हैं तैयारी, बड़कागांव में अलग से ओपीडी
जिले के अस्पताल भी है कोरोना को लेकर सतर्क
रांची : कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयार है. हजारीबाग जिले के बड़कागांव में भी अस्पताल प्रबंधन ने इस वायरस से निपटने के लिए अलग से ओपीडी बनाया है. डॉक्टर जागरुकता अभियान चला रहे हैं. खांसी और सर्दी के मरीजों के लिए अलग से जांच की व्यस्था है.
स्वास्थ्य कर्मी नवीन कुमार ने यह भी जानकारी दिया है कि चिकित्सकों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है . अस्पताल में अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गई है .जिनकी खांसी व सर्दी होती है उन्हें यहां पर इलाज की जाएगी.
अलग से बेड आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए टीम की भी गठित की गई है. अगर कोई संदिग्ध मरीज आते हैं तो उन्हें जांच के लिए जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा .फिलहाल सहिया एवं शिक्षकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित की गई है .हैंड वास कराया गया है
डॉक्टर कलीमुल्लाह ने बताया, कोरोना के मरीजों की जांच के लिए हमारे पास व्यस्था नहीं है. अगर कोई मरीज आता है और हमें लगता है कि साधारण खांसी सर्दी से बढ़कर कोई बीमारी होने की आशंका है तो हम उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में रेफर कर देते हैं. यहां से सैंपल जमशेदपुर मेडिकल लैब में भेजा जाता है.