एनएच 33 में सड़क दुर्घटना दो की मौत, विधायक ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा

चरही थाना क्षेत्र के फॉजी होटल के समीप एन एच 33 मोड़ में लगभग 10:30 बजे सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में घायल दस लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

By PankajKumar Pathak | March 12, 2020 7:08 PM
an image

चरही(हज़ारीबाग ) : चरही थाना क्षेत्र के फॉजी होटल के समीप एन एच 33 मोड़ में लगभग 10:30 बजे सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में घायल दस लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे रिम्स रांची में रेफर कर दिया गया है. घटना के तुरंत बाद इस रास्ते से मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल गुजर रहे थे उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी दी और घायलों को अस्पताल भेजा.

डाड़ी प्रखंड के रिकवा गांव के मजदूर मकान ढलाई करने रिकवा गांव से चरही जा रहे थे. एन एच 33 मोड़ में पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गई जिससे पिकअप वाहन सहित लदा मिक्सर मशीन व पिककप वाहन से दबतक तीन मजदूरों की मौत हो गयी. घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल डिजन महतो पिता लोटन महतो की गंभीर स्तिथि को देखते हुए उचित इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया .सड़क दुर्घटना में बिना देवी के पति करम महतो की घटनास्थल में ही मौत हो गई जबकि बिना देवी घायल हो गई.

सड़क दुर्घटना के समय मांडू विद्यायक जय प्रकाश भाई पटेल हज़ारीबाग से रामगढ़ की जा रहे थे जैसे ही उन्होंने फॉजी होटल के समीप एन एच 33 में घायलों पर नजर पड़ी वह अपने निजी वाहन से उतरकर सभी घायलों को गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. एक ही गांव के दो लोगों की से रिकवा गांव में मायूसी है.

Exit mobile version