लोहसिंघना में उलेमा-ए-अहले-सुनत और वेलफेयर सोसाइटी की सभा
फिलिस्तीन की आजादी, मौलाना सलमान अजहरी की रिहाई और बरकट्ठा मॉबलिचिंग मामले को लेकर शनिवार को हजारीबाग उलेमा-ए-अहले-सुनत और वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लोहसिंघना मैदान में सभा हुई.
फिलिस्तीन की आजादी, मॉबलिचिंग के दोषियों को सजा की मांग
हजारीबाग.
फिलिस्तीन की आजादी, मौलाना सलमान अजहरी की रिहाई और बरकट्ठा मॉबलिचिंग मामले को लेकर शनिवार को हजारीबाग उलेमा-ए-अहले-सुनत और वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लोहसिंघना मैदान में सभा हुई. अध्यक्षता मुफ्ती महबूब आलम ने की. उपायुक्त को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मुफ्ती महबूब आलम ने कहा कि फिलिस्तीन में इजराइल द्वारा नशलकुशी की जा रही है. बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में मारी गई है और जख्मी हैं. उन्होंने फिलिस्तीन की आजादी की मांग की. वहीं, मौलाना सलमान अजहरी की गिरफ्तारी का विरोध किया. सभा में बरकट्ठा मॉबलिचिंग मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कड़ी सजा देने और मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने के साथ सरकारी नौकरी की मांग की गयी. सभा को मुफ्ती अब्दुल जलील, मौला गुलाम वारीस, हाफिज कलीम, कारी आयूब, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज, जफर अकील, इकबाल दानिश, सैय्यद कामरान, मौलाना वाहीद खान, मौलाना मुख्तार हबीबी, कारी महमूद, कारी हाशिम ने संबोधित किया. कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिलाध्यक कृष्ण कुमार, आजाद समाज पार्टी के बिनोद कुमार, इरफान अहमद काजू, मो शकिल बिहारी, संजर मलिक, मो दानिश, मो सैफ, छोटू, एहसान समेत कई लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है