हजारीबाग.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग का ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में रविवार को हुई. 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें पांच महिला और पांच पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया. महिला वर्ग से पलक कुमारी, रिया कुमारी, ज्योती कुमारी, रिशु कुमारी, अदिति कुमारी, पुरुष वर्ग से पीयूष राणा, सौरभ यादव, आयुष कुमार, सागर कुमार, संकल्प गायनी का चयन किया गया. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतने का हौसला बढ़ाये. सभी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी ने सम्मानित किया. स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार यादव, फुटबॉल संघ के मंसूर आलम, हॉकी संघ के कालेश्वर गोप, आर्चरी संघ के मनोज कुमार, हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार, आकाश शर्मा, आलोक कुमार, राजशेखर, ज्योति कुमारी, पलक कुमारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है