पुल निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग का आरोप, जांच की मांग

जिले में सर्वाधिक रक्तदान व अधिक रक्त संग्रह के लिए शिविर आयोजित करनेवाले वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन गंगवाल को रांची में सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 6:14 PM

कटकमसांडी.

आराभुसाई पंचायत के महूगांय में चार करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण विशेष कार्य प्रमंडल हजारीबाग द्वारा कराया जा रहा है. अंजनवा नदी पर बन रहा हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड व चतरा जिले के इटखोरी व मयूरहंट को जोड़ता है. पुल निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. महूगांय निवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य में मिट्टी मिला बालू का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही निर्माण कार्य विभागीय स्टीमेट के अनुरूप नहीं हो रहा है. निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार का सूचनात्मक बोर्ड नहीं लगाया है. पुल निर्माण में जिस तरह कम गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल हो रहा उससे भविष्य में पुल कमजोर हो जायेगा. ग्रामीणों ने उपायुक्त व विशेष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से निर्माण कार्य की जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version