मम्मियों की प्रतिभा देख बच्चों ने खूब बजायी तालियां

सनराइज मशाला और प्रभात खबर का उत्सव कार्यक्रम शनिवार को बड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:44 PM

प्रभात खबर और सनराइज मशाला का उत्सव कार्यक्रम महिलाओं काे मंच मिला प्रतिभा दिखाकर आकर्षक पुरस्कार जीते महिला स्पेशल गेम, नृत्य-संगीत और कई फन इवेंटस हुए प्रतिनिधि, हजारीबाग सनराइज मशाला और प्रभात खबर का उत्सव कार्यक्रम शनिवार को बड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित हुआ. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और महिला स्पेशल गेम सनराइज केयर फॉर यू, विमेन सेफ, पजल गेम्स, आओ मिलकर नाचे गायें समेत कई फन इवेंटस आयोजित किये गये. शहर के विभिन्न वार्डों से आयी महिलाओं को मेंहदी भी लगायी गयी. प्रसिद्ध बैंड अपने मधुर गीतों से लोगों का मनोरंजन किया. बैलून ब्लास्ट प्रतियोगिता में प्रथम संगीता कुमारी, द्वितीय रेखा विनायिका और तृतीय नेहा विनायिका, बैट बॉल बाइलेसिंग में रूपाली कुमारी, क्वायन बाइलेसिंग में राम किशोर सावंत, क्वायन बाइलेसिंग बच्चा ग्रुप में विक्रम कुमार, रिले टीम में मनीषा, नेहा, आशा, मीनू, सनराइज क्वीज में मनीषा, रश्मिका, आरती, नंदनी, ऋण टॉस में संगीता सिन्हा, रेखा, चंदा, सुधा जैन, ड्रम चेंजर में विराज, तेजस्वीनी, संगीता, रेखा विनायिका विजेता बनी. संगीत प्रतियोगिता में शोभा, उषा सिन्हा समेत कई महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी को प्रभात खबर के जमालउद्दीन ने बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलता है. कार्य क्षमता, मेहनत और प्रतिभा को सम्मान भी मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version