चौपारण.
सरकार जहां अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. वहीं करमा के कुछ लोग रोड को अतिक्रमण करने में जुटे हैं. अतिक्रमणकारियों से परेशान गांव के लोग 22 जून को देर शाम थाना पहुंचे. थानेदार को आवेदन देकर अतिक्रमण रोकवाने की मांग की. गांव के कुछ लोगों द्वारा मुख्य मार्ग में शिव मंदिर से नीम पेड़ तक और कुछ लोग निमिया पेड़ से रेहा आहर तक रोड की जमीन को अतिक्रमण कर रहे हैं. वह करमा गांव का मुख्य मार्ग है. आवेदन में कहा है कि गांव ने 2023 में बैठक कर अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके हैं. अंचल कार्यालय में मामला चल ही रहा था. कुछ लोग पुनः रोड की जमीन को अतिक्रमण करने लगे.जांच के बाद होगी कार्रवाई :
सीओ संजय कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीणों के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है. रोड की जमीन को शीघ्र माफी के बाद मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. आवेदन देने वालों में विकास यादव, बासुदेव यादव, गुडन यादव, चतुरी यादव, लालजीत यादव, रीता देवी, सुमित देवी, गीता देवी सहित कई लोगों का नाम शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है