बाल विवाह रोकथाम पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में गुरुवार को समाधान संस्था की प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 6:55 PM

विष्णुगढ़.

प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में गुरुवार को समाधान संस्था की प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. अध्यक्षता संस्था के कार्यकारी निर्देशिका हिल्डा पिनटो ने की. संचालन प्रभा कुमारी ने किया. कार्यशाला में बाल विवाह पर रोकथाम, किशोरियों का नेतृत्व विकास पर चर्चा विस्तार से की गयी. कार्यकारी निर्देशिका ने कहा कि जीएफ एफ जिनेवा के सहयोग से समाधान संस्था पिछले पांच वर्ष से बाल विवाह की रोकथाम पर काम कर रही है. कार्यशाला में विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव से काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. इस दौरान कई मुखिया को सम्मानित किया गया. मौके पर संजीव भट्टाचार्य, मुखिया निर्मल कुमार, रामचंद्र यादव, लक्ष्मी कुमारी, संस्था के नीतू कुमारी, रश्मि लता, प्रभा कुमारी, राहुल शीतल के अलावा उपमुखिया, वार्ड सदस्य, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version