पुरणपनियां में बन्हे बाबा फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन

सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के पुरणपनियां गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बनहे बाबा युवा क्लब द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 5:07 PM

इचाक.

सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के पुरणपनियां गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बनहे बाबा युवा क्लब द्वारा किया गया. उदघाटन मुखिया नंदकिशोर कुमार मेहता ने फुटबॉल कीक मार कर किया. उदघाटन मैच फुफंदी बनाम मोकतमा के बीच खेला गया. खेल में इचाक, सदर और पदमा से 10 टीमों ने भाग लिया. श्री मेहता ने आयोजक टीम के खिलाड़ियों को जर्सी दिया. उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया. टूर्नामेंट के विजेता टीम को छह हजार रुपए, उप विजेता को चार हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को दो हजार नगद पुरस्कार आयोजक टीम की ओर से दिया जायेगा. खेल का आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष देवकुमार बासके, सचिव मनोज कुमार हांसदा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार हांसदा के अलावा अन्य सक्रिय खिलाड़ियों को सदस्य बनाया गया. इसमें गागेंश्वर प्रसाद मेहता, लालजी सोरेन, बाबुराम मांझी, अनिल कुमार सिंह, केशो मांझी समेत अन्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version