हजारीबाग.
परम पूजनीय मुनि श्री 108 सुयश सागर एवं मुनि राज ससंघ का मंगल प्रवेश सोमवार को हुआ. नगर भ्रमण के दौरान ढोल नगाड़े,लोक परंपरा के साथ छऊ नृत्य की विशेष प्रस्तुति हुई. शोभायात्रा में आगे समाज की महिलाएं लाल पगड़ी बांधे स्कूटी पर सवार होकर महाराज की जयकारों के साथ चल रही थी. स्कूली बच्चे बैंड की धुन बजा रहे थे. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जैन समुदाय के सदस्यों ने स्वागत किया. हर्ष अजमेरा ने कहा कि चार माह हजारीबाग भक्ति भाव से सरोवर रहेगा. 22 जुलाई को कलश स्थापना के साथ चातुर्मास प्रारंभ होगा. मीडिया प्रभारी विजय जैन ने बताया कि महाराज जी का स्वागत कई जगहों पर हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है