16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह अधिकारियों से वसूला जायेगा जुर्माना : डीसी

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के काम में आ रही अड़चनों को समन्वय बनाकर दूर करने को लेकर गुरुवार को अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई.

अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक, पदाधिकारियों को डीसी ने दी चेतावनी

प्रतिनिधि, हजारीबाग

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के काम में आ रही अड़चनों को समन्वय बनाकर दूर करने को लेकर गुरुवार को अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त नैन्सी सहाय ने की. उपायुक्त ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने और अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें. उन्होंने अंचल व प्रखंड स्तर से शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए निर्गत जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर उपायुक्त ने कार्रवाई करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि अधिनियम की धाराओं के तहत लापरवाह अधिकारियों पर जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी. प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति के भविष्य, रोजगार से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज है. निर्धारित समय के अंदर प्रमाण पत्रों का निबटारा करें. उन्होंने प्रखंड कार्यालयों के कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए व्यक्तिगत परिचय भी दें.

काम में गंभीरता नहीं रखने वालों को लगायी फटकार

जनता दरबार में आये मामलों पर गंभीरता से कार्य नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. अंचलाधिकारियों को भूमि विवादों को निबटारे में गंभीर होकर सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि संबंधित मामलों के लिए राजस्व शाखा एवं अंचलाधिकारियों से समन्वय बनाकर योजनाओं को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर के स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों का सुदृढ़िकरण, आगंनबाड़ी केन्द्रों का जीर्णोद्धार व मॉडलीकरण कार्य किया जा रहा है उन कार्यों की नियमित देखरेख करे. कार्यों में आ रही परेशानी में कोडिनेटर के साथ समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बरकट्ठा के सूर्य कुंड के पास पार्क निर्माण, पदमा के कुछ क्षेत्रों को पर्यटन के लिए भूमि चिन्हित किया गया है.सीओ ल्द भू-प्रतिवेदन भेजे. कल्याण विभाग से वनाधिकार पट्टा का रिपोर्ट भेजने को कहा गया. इसके अलावा कई कार्यों पर तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस लोकेश बारंगे, एसडीओ सदर एवं बरही, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें