सहमति के बाद मतदान केंद्रों में होगा बदलाव : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 6:25 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रतिनिधियों के साथ बैठक मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, हजारीबाग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में विधानसभावार मतदान केन्द्रों के भवन व नाम परिवर्तन पर चर्चा के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन, बरही के एक मतदान केंद्र, मांडू से एक मतदान केंद्र सहित चार मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन की जानकारी दी गयी. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि निरीक्षण व भौतिक सत्यापन के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भवन स्थल परिवर्तन से अवगत हुआ हूं. कहा कि बरकट्ठा से 12, बरही से आठ, मांडू से 42 और हजारीबाग से 31 समेत कुल 93 भवन परिवर्तन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. स्थल या भवन परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराई गई है, सभी सदस्यों की सहमति के उपरांत उपरोक्त संख्या के अनुसार मतदान केंद्रों के भवन/स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव को विभाग भेजा जायेगा. डीसी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग की अपील की. हाउस टू हाउस सर्वे कार्य जारी है. मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बदलकर कलर फोटो लगाया जाना है. एब्सेंट, शिफ्टेड, मृत मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची से उनके नाम का विलोपन करना, जर्जर मतदान केंद्रों का सर्वे किया जा रहा है, इन सब के बारे में मतदाताओं को जागरूकता लाना है. बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, एसडीओ शैलेश कुमार, बरही एसडीओ जोहान टुडू समेत राजनीतिक दलों से सीपीआइएम से गणेश कुमार सीटू, भाजपा के विशेषांक, कांग्रेस से अनिल कुमार, आजसू पार्टी से आनंद सिंह, झामुमो सुनील शर्मा, राजद से प्रदीप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version