मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैसा लेने का विडियो वायरल

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्स द्वारा अवैध रुपये उगाही का विडियो वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 4:58 PM

हजारीबाग.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्स द्वारा अवैध रुपये उगाही का विडियो वायरल हो रहा है. इस विडियो में मरीज के अटेंडेंट नर्सों को पॉकेट से पैसा निकाल कर देते हुए दिखाई दे रहा है. रुपये देने के बाद नर्सों द्वारा मरीज के अटेंडेंट को डिचार्ज स्लिप देते हुए दिखाई दे रहा है. एक अन्य विडियो में एक लाल रंग की साड़ी पहनी महिला से नर्स यह कहते हुए इलाज के दौरान इतनी महंगी-महंगी दवाइयों पर खर्च किये हैं, हम लोगों को कुछ दिया जाय. मालूम हो कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अवैध वसूली को लेकर बरही विधायक उमाशंकर अकेला 29 जून की शाम को धरना पर बैठ गये थे. करीब नौ घंटे के बाद जिला प्रशासन के आश्वासन पर रात 11 बजे धरना समाप्त हुआ था. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पैसे लेने का विडियो फिर से वायरल हो रहा है. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि जो विडियो वायरल हो रहा है, वह किस वार्ड की है, इसकी पहचान की जा रही है. दोषी स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version