हरे कृष्ण, हरे राम… से गूंज रहा चौपारण

जगन्नाथ मंदिर सियरकोनी में सात जुलाई को होनेवाले रथयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 5:20 PM

चौपारण.

जगन्नाथ मंदिर सियरकोनी में सात जुलाई को होनेवाले रथयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आयोजकों के साथ पूर्व विधायक मनोज यादव प्रचार प्रसार कर रहे हैं. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. हरे कृष्णा हरे राम, राम-राम हरे-हरे के कीर्तन से चौपारण गूंज रहा है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है. शुक्रवार को पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने मुंबई से पहुंचे इस्कॉन कीर्तन मंडली के साथ रामपुर, सेलहारा व बसरिया बुध बाजार से कीर्तन शुरू होकर डॉ बसंत नारायण उवि तक चला. मवि सेलहारा परिसर में स्कूली बच्चे, शिक्षक व आसपास के लोग हरि कीर्तन में खूब झूमे. रथयात्रा को लेकर घर-घर गांव में उत्सव का माहौल है. क्षेत्रवासी महाप्रभु भगवान जगरनाथ के दर्शन एवं रथयात्रा का डोर खिंचने के लिए लालायित हैं. प्रचार प्रसार में पुणे इस्कॉन से आये धीरशांत दास, मिथला धाम यूपी से जगदीश गोपाल दास, मुकुंद दास, अक्षय नारायण दास, गौतम दास, चंदन दास, मंतोष दास, तुकाराम दास के साथ पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, नरेश पासवान, पिंटू सोनी, मुन्न केशरी, प्रमोद केशरी, चंदन राणा, सुनील सिंह, मनोज प्रसाद, रणधीर प्रसाद, अनुज सिन्हा, कैलाश पासवान, उपमुखिया प्रवीण सिंह, जनार्दन प्रसाद वर्मा, राकेश कुमार, रामखेलावन रवीदास, तपेश्वर ठाकुर, नरेंद्र पांडेय, अरविंद साव, सचिन पासवान, दीपक पासवान, कृष्णा पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version