पूर्व विधायक ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों और इंजीनियर के साथ किया स्थल निरीक्षण

पहली बारिश में ही चौपारण की सड़कों पर जल जमाव होने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 7:03 PM

सड़क पर जल जमाव होने से पूर्व विधायक ने इंजीनियर को लगायी फटकार

चौपारण.

पहली बारिश में ही चौपारण की सड़कों पर जल जमाव होने लगा है. सड़क निर्माण कंपनी द्वारा नाली को सर्विस रोड में तब्दील कर देने से पांच वर्षों से चौपारणवासी समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश का पानी चट्टी में दुकानों व घरों में घुस गया है. दुकान में पानी घुसने से व्यावसाय पूरी तरह ठप है. जल जमाव की समस्या को देख निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों और इंजीनियरों को पूर्व विधायक मनोज यादव ने फटकार लगायी. कहा कि जल जमाव की समस्या का समाधान जल्द करें नहीं तो निर्माण कार्य छोड़कर भागे. उन्होंने अधिकारियों के साथ जल जमाव स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चुप नहीं बैठेंगे. कंपनी के एचआर कानूदा ने जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिया. मौके पर हरिश्चंद्र सिंह, जिप सदस्य राकेश रंजन, राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, बिनोद सिंह, मुखिया पप्पू रजक, कृष्णा रविदास, बलराम दांगी, अरविंद सिन्हा, आशीष सिंह, बिराज रविदास, जनार्दन सिंह, कैलाश पासवान, राकेश पांडेय, राजेन्द्र चंद्रवंशी, रिशु वर्णवाल, रोहित जैन, रंजीत वर्णवाल, अशोक केशरी, सुनील शेखर, शिवकुमार यादव, राजकुमार यादव, प्रदीप केसरी, राजेश गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version