20 प्रशिक्षुओं को कॉलेज की ओर से किया सम्मानित

ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में सर्टिफिकेट वितरण समारोह शनिवार को कॉलेज परिसर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 5:13 PM

ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पुरस्कार वितरण समारोह

हजारीबाग.

ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में सर्टिफिकेट वितरण समारोह शनिवार को कॉलेज परिसर में किया गया. इसमें गौतम बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग के बीएड सत्र 2023-25 के 20 प्रशिक्षुओं को कॉलेज की ओर से प्राथमिक उपचार आधारित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रशिक्षुओं को 30 अप्रैल से 16 मई तक कुल 30 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था. प्रमाण पत्र ज्ञान ज्योति कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रबंध निदेशक शंभू मेहता एवं विनय मेहता, प्राचार्या नीतू सिन्हा ने वितरित किया. प्राचार्या ने कहा कि यदि किसी भी मरीज या घायल व्यक्ति को समय रहते प्राथमिक उपचार मिल जाए तो उसकी जान बचने की संभावना कई गुणा अधिक बढ़ जाती है. खासकर हार्ट अटैक, हाई फीवर, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना के मामले में प्राथमिक उपचार कारगर साबित होता है. समारोह में स्नेहा कुमारी, के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, आइक्यूएसी को-आर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी, सहायक प्राध्यापक जगेश्वर कुमार, डॉ अनुरंजन कुमार, संदीप कुमार सिन्हा आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version