जीपीएस के माध्यम से चोरी हुई हाइवा भागलपुर से बरामद
सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य करा रही राजकेशरी कंपनी के प्लांट से चोरी हुई हाइवा गाड़ी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
बरकट्ठा.
कोषमा स्थित सिक्सलेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य करा रही राजकेशरी कंपनी के प्लांट से चोरी हुई हाइवा गाड़ी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आठ जून की रात को हाइवा गाड़ी नंबर जेएच 02 एडब्लू 8076 की चोरी कैंप से कर ली गयी थी. इस बाबत हाइवा गाड़ी मालिक ग्राम दारू निवासी हेमराज मेहता पिता लालमन मेहता ने नौ जून को बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने 11 जून को हाइवा गाड़ी को ग्राम गजरौली भागलपुर बिहार से बरामद किया. हाइवा गाड़ी जीटी रोड सिक्सलेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में महीनों से चल रहा था. पुलिस ने गाड़ी में लगी जीपीएस के माध्यम से हाइवा को बिहार से बरामद किया. बताया जा रहा है कि इसमें हाइवा चालक की मिलीभगत से गाड़ी चोरी कर ली गयी थी. फिलहाल हाइवा को पुलिस ने बिहार से बरकट्ठा थाना लेकर आयी है. चोरी की घटना में पुलिस द्वारा अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है