19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव भक्त पीठ में कील लगाकर 45 फीट ऊंचे लाठ में झूले

हरली मंडा मेला में दर्जनों शिव भक्तों द्वारा पीठ में कील लगाकर 45 फीट ऊपर परिक्रमा करने के बाद 17 दिवसीय मेले का मंगलवार को समापन हो गया.

दहकते अंगारों पर चलकर दिया आस्था का परिचय

प्रतिनिधि, बड़कागांव

हरली मंडा मेला में दर्जनों शिव भक्तों द्वारा पीठ में कील लगाकर 45 फीट ऊपर परिक्रमा करने के बाद 17 दिवसीय मेले का मंगलवार को समापन हो गया. इसके पूर्व सोमवार रात को दर्जनों शिव भक्तों द्वारा दहकते अंगारों पर चलकर आस्था का परिचय दिया. खुशी-खुशी चेहरे पर मुस्कान लिए भगवान शिव-पार्वती का गीत गाते हुए अंगारों पर चलकर पार किया. जहा एक ओर हरली ग्राम के साथ-साथ क्षेत्र के हजारों लोगों का जनसैलाब जागरण व झांकी देखने में मशगुल थे वहीं, दूसरी ओर दर्जनों शिव भक्त और उनके सहयोगी लोहटन पूजा, अंगारों पर चलना, 45 फीट ऊंचे परिक्रमा करने और रात भर भगवान शिव-पार्वती के ग्रामीण गीतों से पूरा गांव भक्ति के माहौल में रंग गया था. मेले में मुख्य रूप से विधायक अंबा प्रसाद, वरिष्ठ आजसू नेता रोशन लाल चौधरी, मुखिया कविता देवी, पंसस कोशिला देवी आदि शामिल थे. वहीं, विधि व्यवस्था को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल अपनी नजर रखे हुए थे. मेले को संपन्न कराने में हरली पूजा समिति अध्यक्ष रामसुंदर महतो, सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश्वर महतो, संगठन मंत्री त्रिवेणी महतो, संयोजक मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार दांगी, पुजारी शबुर महतो, राजेश पंडित, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, महेंद्र महतो, सुरेश कुमार दांगी, भुवनेश्वर महतो, भागीनाथ महतो, कन्हाई कुमार, नरेश कुमार दांगी, विधी साव, सुंदर महतो, वासुदेव दांगी, नरेश महतो, रामप्रसाद महतो, गणेश करमाली, लोकनाथ महतो, परमेश्वर महतो, प्यारी महतो समेत दर्जनों महल्दार और सैकड़ों ग्रामीण का सराहनीय योगदान रहा.

एक दर्जन से अधिक शिव भक्त हुए शामिल :

कलश स्थापना के उपरांत एक-एक कर पूजा में शामिल हुए और आस्था का परिचय दिया. इसमें मुख्य रूप से अजय भगत, बीरबल भगत, मुन्ना भगत, विकास करमाली, अमित भगत, विजय भगत, आकाश भगत, धोनी भगत, सचिन भगत, कृष्ण भगत, तुलसी भगत, कुंदन भगत, विनय भगत, विशाल भगत, पंकज भगत, रतन भगत, आकाश भगत, रंजीत भगत, अनिल भगत, परमेश्वर भगत, दीपक भगत, मन्नू भगत व सोना राणा का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें