व्यवसायी भयमुक्त होकर करें अपना कारोबार : सांसद

सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत और सम्मान समारोह हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:05 PM

सांसद का हजारीबाग, चौपारण, बरही में आभार यात्रा कार्यक्रम

हजारीबाग.

सांसद मनीष जायसवाल का स्वागत और सम्मान समारोह हुआ. यूथ विंग की ओर से शनिवार को बड़ा बाजार जैन मंदिर रोड स्थित संस्कार इनक्लेव हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सांसद ने कहा कि समाज में कई लोग सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. यूथ विंग सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंच कर सेवा दे रही है. सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 68 हजार मतों से विजय बनाया. इसके लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं. सांसद आपके द्वार पर आभार जताने के लिए उपस्थित है. सांसद का स्वागत बिनीता खंडेलवाल, वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी, संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, प्रमोद खंडेलवाल, संजय कुमार, जय प्रकाश खंडेलवाल समेत संस्था के सभी सदस्यों ने किया. इधर, सांसद मनीष जायसवाल पहली बार आभार यात्रा के साथ 21 जून की देर शाम चौपारण पहुंचे. व्यवसायी संघ और पूर्व विधायक मनोज यादव ने स्वागत किया. श्री जायसवाल ने कहा कि व्यवसायी भयमुक्त होकर अपना कारोबार करें. आपके दुख-सुख में हमेशा आपके साथ रहेंगे. व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष शंकर यादव, प्रदीप केसरी, रिशु वर्णवाल, राजेन्द्र प्रसाद भगत, रोहित जैन, दिलीप राणा, रिक्की जैन, गोपाल प्रसाद केसरी, सन्नी अग्रवाल समेत कई लोग शामिल थे.

जो वादा किया है उसे निभाया जायेगा : मनोज

बरही.

सांसद अपने आभार यात्रा के क्रम में 21 जून की रात बरही पहुंचे. उनके साथ में बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव थे. ग्राम कोरियाडीह में धनवार पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने सांसद का स्वागत किया. सांसद ने कहा आपने अपना काम कर दिया. अब मेरी जिम्मेवारी है ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने की. पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा चुनाव में जो वादा किया है उसे निभाया जायेगा. मौके पर रमेश ठाकुर, अजय कुशवाहा, राजकुमार प्रसाद, ममता देवी, रंजीत चन्द्रवंशी, गुरुदेव गुप्ता, रितेश गुप्ता, नवलकिशोर सिंह, पंकज वर्णवाल, मनोज उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version