13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा हाजी अब्दुल हकीम शाह का उर्स आज

कोनहाराखुर्द ग्राम स्थित बाबा हाजी अब्दुल हकीम शाह अफजली फरीदी का 45वां सलाना उर्स पाक 13 जून को मनाया जायेगा.

बरकट्ठा: बाबा के मजार पर चादरपोशी कर फातिहा खानी होगी. कोनहाराखुर्द ग्राम स्थित बाबा हाजी अब्दुल हकीम शाह अफजली फरीदी का 45वां सलाना उर्स पाक 13 जून को मनाया जायेगा. उर्स पाक की सदारत पीरे तरिकत हजरत मौलाना सैयद शाह अरशद अफजली आस्ताना शेरपुर नवादा द्वारा किया जायेगा. उर्स पाक में सरपरस्ती हजरत मौलाना सैयद शाह अरशद अफजली, हजरत मौलाना सैयद शाह फैजानु हुदा कादरी पिण्ड शरीफ समेत मुल्क के कई नामी गिरामी उलेमा व शायर शिरकत करेंगे. उर्स पाक पर नमाजे ऐशा पैगाम इस्लाम सह फैजाने अफजली कांफ्रेंस, सुबह में कुरानखानी और दोपहर को जोहर बाद शमा का प्रोग्राम होगा. उर्स मुबारक पर अकीदतमंदों द्वारा बाबा के मजार पर चादरपोशी कर फातिहा खानी होगी. सफल बनाने में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शाहिद शेख, कमेटी के सदर नसीम खान, सेक्रेट्री यासिन खान, खादिम शाहनूर वारसी, हाजी मोहम्मद शमीम, इसरार खान, जसीम खान, सत्तार खान, गफ्फार खान, जाहीद खान, आबिद खान, वसिम अकरम, हाजी फहीम खान, मो मेराज राजू, महताब खान, सद्दाम, वारिश, सन्नी खान, नाजा खान, प्रवेज, फिरोज, कलीम खान, अयुब खां, रउफ खान, बबलू खान समेत अन्य लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें