हजारीबाग.
लोकहित अधिकार पार्टी की ओर से कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला संयोजक नंदलाल साव ने की. संचालन जिला प्रभारी कुंज बिहारी साव ने किया. प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सामाजिक न्याय आधारित पार्टी है. राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. प्रदेश सचिव कुंज बिहारी साव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता काम करना शुरू कर दें. सुरेन्द्र अग्रवाल लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए. कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी का संगठन विस्तार करेंगे. सुरेन्द्र अग्रवाल के साथ गौतम वर्णवाल, संजीत लाल गुप्ता, संतोष कुमार पांडेय, किशोर कुमार शर्मा, निरंजन मेहता, संदीप यादव, आकाश कुमार, रंजन कुमार समेत कई लोग पार्टी में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है