profilePicture

कई प्रतियोगिताओं के बेहतर खिलाड़ियों को मिला सम्मान

ओलंपिक संघ की ओर से तीन दिवसीय खेलों का समापन बुधवार को कर्जन ग्राउंड में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 6:22 PM
an image

ओलंपिक संघ के तीन दिवसीय खेलों का हुआ समापन

हजारीबाग.

ओलंपिक संघ की ओर से तीन दिवसीय खेलों का समापन बुधवार को कर्जन ग्राउंड में हुआ. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया. इनमें फुटबॉल एकेडमी विजेता राइजिंग फुटबॉल क्लब उपविजेता, वॉलीबॉल में एसएस टीएस वॉलीबॉल एकेडमी विजेता, सीनियर जिला वॉलीबॉल टीम उप विजेता, बास्केटबॉल पुरुष में हजारीबाग बास्केटबॉल विजेता, हर्ष वॉरियर उप विजेता, बास्केटबॉल गर्ल्स में डिफेंडिंग चैलेंजर विजेता, स्पॉटेन टीम उपविजेता, कबड्डी पुरुष में हजारीबाग कबड्डी टीम विजेता, ओरिया टीम उपविजेता, महिला कबड्डी में हजारीबाग टीम विजेता, स्टोन फिजिकल अकैडमी उपविजेता, एथलेटिक्स 1500 मीटर 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर दौड़ व अन्य इवेंट में प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया. हर्ष अजमेरा ने कहा कि कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जिला, राज्य ही नहीं देश स्तर पर नाम रोशन करेंगे, कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन सचिव अनवर हुसैन, सचिव के दास, मुरारी सिन्हा, शोभित यादव, अजीत कुमार साहू,राखी कुमारी, प्रहलाद सिंह, उदय कुमार, सत्यदेव कुमार, सौरभ कुमार प्रिय रंजन सहित कई लोग ने योगदान दिया. समापन समारोह मेंं स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version