पर्यवेक्षिकाओं के सम्मान में विदाई सह स्वागत समारोह

बाल विकास परियोजना कार्यालय बरकट्ठा के सभागार में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 4:33 PM
an image

बरकट्ठा.

बाल विकास परियोजना कार्यालय बरकट्ठा के सभागार में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सीडीपीओ नीलू रानी व संचालन पर्यवेक्षिका कुमारी अनुश्री ने किया. समारोह में दो महिला पर्यवेक्षिका कुमारी माधवी और कुमारी संयुक्ता को भावपूर्ण विदाई दी गयी. वहीं नव पदस्थापित तीन महिला पर्यवेक्षिका का स्वागत किया गया. सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि जब आत्मीय लगाव हो जाता है और व्यावहारिक जुड़ाव के बाद कोई बिछुड़ता है तो असहनीय दुख होता है. उन्होंने कहा कि दोनों पर्यवेक्षिका के कार्य और व्यवहार से परियोजना कार्य बेहतर तरीके से संचालित हो रहा था. सीडीपीओ ने नव पदस्थापित पर्यवेक्षिकाओं के स्वागत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि परियोजना का कार्य बेहतर तरीके से बढ़ेगा. मौके पर कुमारी माधवी और संयुक्ता ने कहा कि 19 साल से परियोजना का कार्य करते हुए सभी सेविकाओं से काफी जुड़ाव हो गया था जिसका बिछड़ने का गम है. विदाई समारोह में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, सांख्यिकी सहायक रमेशचंद्र कुमार, अनुसेवक राजेन्द्र प्रसाद, सेविका प्रेमलता देवी, चितरंजन पंडित, विजय कुमार, सेविका किरण कुमारी, संजू कुमारी समेत बरकट्ठा और चलकुशा के सेविकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version