संसाधन मिले तो खिलाड़ी करेंगे बेहतर प्रदर्शन : डीआइजी

दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 6:10 PM

जिला राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह प्रतिनिधि, हजारीबाग दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर रेंज के डीआइजी सुनील भास्कर व विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, मुन्ना सिंह, मनोज गुप्ता, हरिश श्रीवास्तव, आदर्श कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में सफल हुए खिलाड़ियों को मेडल व मोमेंटो देकर स्वागत किया. डीआइजी सुनील भास्कर ने कहा कि जिला राइफल एसोसिएशन की यह अच्छी पहल है. प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में उत्साह जगा है. एसोसिएशन को और संसाधन मिले तो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर आगे की प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन करेंगे. ब्रिगेडियर राजेश केरल ने कहा कि अपने ही जिला में शूटिंग रेंज होना और स्थानीय बच्चों का अच्छा प्रदर्शन करना जिले के लिए गर्व की बात है. मुन्ना सिंह ने कहा कि राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. इनसे भविष्य में और बेहतर करने की आशा जतायी. मौके पर बबलू सिंह, सुब्रतो राय, सुनील सिंह, सुनील श्रीवास्तव, तेजबल सिंह, संदीप कुमार, राहुल रविदास, तनवीर, रिद्धि गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version