झुमरा बाजार में कंटेनर का ब्रेक फेल, किसान की मौत

अनियंत्रित कंटेनर ने साप्ताहिक झुमरा बाजार में बकरा बेचने आये किसान को चपेट में ले ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 6:07 PM

इचाक असिया के परिजन मुआवजे को लेकर दारू थाना का किया घेराव

प्रतिनिधि, दारू

अनियंत्रित कंटेनर ने साप्ताहिक झुमरा बाजार में बकरा बेचने आये किसान को चपेट में ले ले लिया. 55 वर्षीय किसान गाजो राम इचाक असिया की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए झुमरा बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन और शव को कब्जे में लेकर दारू थाना लाया. इस सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही इचाक असिया के लोग थाना पहुंचे. मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर थाना में जमे हुए हैं. मृतक के परिजन मिथिलेश राम ने बताया कि गाजो राम के परिवार में शादी थी. इसीलिए इन्होंने दो बकरों को बेचने के लिए बाजार लाया था. सड़क किनारे अन्य किसानों की तरह वह बकरा लेकर खड़ा था. इसी दौरान कंटेनर (जेएस09-एवाई-6017) अनियंत्रित होकर गाजो राम को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन का चक्का गाजो राम के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस वाहन में ऑटो लेकर बड़हराबाद जा रहा था. चालक बिहार बरौनी का रहने वाला है.

घटना से पहले एक घंटे तक जाम थी सड़क :

साप्ताहिक झुमरा बाजार में जाम लगना कोई नयी बात नहीं है. इस बाजार में किसान निर्धारित स्थल के अलावा सड़कों पर भी साग-सब्जी व पशुओं की खरीद-बिक्री करते हैं. गुरुवार को भी घटना के एक घंटा पहले सड़क पर भारी जाम लगा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना दारू थाना को भी दी थी. इसी दौरान रेंगते हुए वाहन गुजर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन गुजरते समय कंटेनर का ब्रेक नहीं लगा और घटना घट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version