सूचना अधिकार मंच के सदस्य राजेश कुमार मिश्रा को पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक के पास से आधा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. अफीम की बरामदगी उसकी बाइक (जेएच-02एजे-1046) से हुई है. पुलिस के अनुसार उसके पास से एक लाख रुपया भी मिला है. इस संबंध में लौहसिंघना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 25-21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी बड़ा बाजार सुभाष मार्ग-हजारीबाग का रहनेवाला है.
सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति के अनुसार सूचना मिली थी कि एक बाइक से एक व्यक्ति अफीम व ड्रग्स लेकर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक की ओर से गुजर रहा है. सूचना के बाद थाना प्रभारी निशि कुमारी टीम के साथ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पहुंचीं और जांच शुरू की. राजेश कुमार मिश्रा इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पहुंचा. उसकी बाइक की जांच की गयी, तो उससे काला प्लास्टिक में आधा किलो अफीम व ड्रग्स मिला.
थाना में जब्त अफीम व ड्रग्स की जांच की गयी, जिसके बाद इसकी पुष्टि हुई. इससे पूर्व भी एसडीओ आदित्य रंजन ने भी गांजा के साथ राजेश कुमार मिश्रा को पकड़ा था, लेकिन हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया था.
Posted By : Sameer Oraon