कटकमसांडी.
चिची और अडरा में तिल की खेती को बढ़वा देने के लिए केजीवीके द्वारा प्रशिक्षण सह बीज वितरण किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ कटकमदाग के उप प्रमुख विमल गुप्ता, अडरा की मुखिया संगीता देवी, बीटीएम विजय कुमार ने किया. विमल गुप्ता ने कहा कि प्रखंड में तिल की खेती पहले नहीं होती थी. लेकिन केजीवीके के प्रयास से अब किसान तिल की खेती करने के लिए इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि विगत चार सालों में एचडीएफ़सी बैंक द्वरा संपोषित व केजीवीके द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 से 2024 तक संचालित समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के माध्यम से विकास कार्य हुआ है. राजेश गुप्ता ने कहा कि इन तीनों पंचायत में जो महिला समूह बटन मशरूम उत्पादन कर रही हैं, उनको और पंचायत में प्रशिक्षक बटन मशरूम और स्ट्राबेरी की खेती का कारायेंगे. बीटीएम विजय कुमार ने आत्मा के माध्यम से किसानों को मिलने वाले लाभ और योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आज 100 किसानों को तिल की खेती से जोड़ने के लिए दो गांवों में तिल का बीज वितरण किया गया. मौके पर राजेश ठाकुर, बुधन राम, रुमा कुमारी, रेखा कुमारी, राजेंद्र भोगता, अजय भोगता,पवन तुरी,संजित प्रजापति वीडीसी के सदस्य और महिला समूह के सदस्य उपस्थि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है