आम नागरिकों के स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर साइक्लॉथन रैली

सीमा सुरक्षा बल, मेंरू कैंप में आम नागरिकों के स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर साइक्लॉथन रैली का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:41 PM

हजारीबाग.

सीमा सुरक्षा बल, मेंरू कैंप में आम नागरिकों के स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर साइक्लॉथन रैली का आयोजन किया गया. महानिरीक्षक केएस बन्याल के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. सुबह पांच बजे मेरू परिसर के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और अन्य कर्मिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली मेरु कैंप मुख्य द्वार से मेरू बाजार होते हुए सिलवार रेंज तक आया. वहां से वापस मेरु कैंप पीटी मैदान में समाप्त हुई. रैली के दौरान कार्मिकोें ने देशभक्ति व फिटनेस जागरूकता के नारे लगाये. कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना व उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए किया गया. बीमारियों से बचाया जा सके. महानिरीक्षक ने कहा कि भविष्य में प्रशिक्षण केन्द्र व विद्यालय इसी प्रकार जागरूकता अभियानों में अपनी भागीदारी निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version