सूर्यकुंड धाम में नशा मुक्ति को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड धाम में मादक पदार्थ व नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 5:50 PM

बरकट्ठा.

धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड धाम में मादक पदार्थ व नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिप सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी चंद्रकांत पांडेय व पूर्व प्रमुख सह पंसस प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता मौजूद थे. पंकज तिवारी ने नशामुक्ति से होने वाले कुप्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में खासकर युवा वर्ग में नशा करने की लत लग गयी है. छुटकारा पाना व एक दूसरे को नशा के जाल से दूर रहने को लेकर प्रेरित करने की जरूरत है. चंद्रकांत पांडेय ने नशा मुक्ति को लेकर कहा कि नशा करने को लेकर लोगों को सजग रहने व नशा से दूर रहने की जरूरत है. अभियान में त्रिपुरारी पांडेय, संजय पांडेय, मिथिलेश भारती, प्रदीप पांडेय, सुरेश कुमार पांडेय, संतोष कुमार पांडेय, जयराज पासवान, रिंकू माली, पंकज पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version