बड़कागांव.
बड़कागांव मध्य पंचायत स्थित उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को मुखिया मोहम्मद तकरीमुल्ला खान द्वारा कराया गया. मुखिया ने बताया कि उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय का दो कमरा काफी जर्जर हो गया था. बरसात के दिनों में पानी छत से टपकता रहता था. छत का चिल्फा भी विद्यार्थियों पर गिरने का डर रहता था. इसीलिए मुखिया फंड से इस विद्यालय को मरम्मत करना पहली प्राथमिकता दिया. उन्होंने बताया कि छत की ढलाई एवं जर्जर दीवारों को पुनः प्लास्टर किया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापिका नैयर बानो, शिक्षक मोहम्मद मोबीन, मोहम्मद सदीक, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मजहर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है