Loading election data...

योजनाओं में हो रही गड़बड़ी दूर करने का निर्देश

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 20 सूत्री सदस्यों और पंसस की मासिक बैठक मंगलवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 7:47 PM

प्रखंड कार्यालय में पंसस की मासिक बैठक, कई योजनाओं की जानकारी ली गयी

दारू.

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को 20 सूत्री सदस्यों और पंसस की मासिक बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने की. अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने मनरेगा, अबुआ आवास, पीएचइडी विभाग द्वारा प्रखंड में चल रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. मनरेगा में प्राप्त भ्रष्टाचार के बारे में मौजूद कर्मियों से सवाल पूछे. प्रखंड कर्मियों को कार्यप्रणाली में सुधार किये जाने की हिदायत दी. जल नल योजना के तहत हो रहे काम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पीएचडी के कनीय अभियंता से जानकारी ली. संवेदक के द्वारा कई मुहल्ले में पाइप बिछाने के लिए गड्ढा कर छोड़ दिया गया है. आये दिन दुर्घटना हो रही है. वर्ष 2023-24 में प्रखंड में कुल 418 अबुआ आवास स्वीकृत हआ था. इनमें 224 आवास की दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया गया है. इस बार 2024 -25 के लिये दस दिनों के अंदर आवास का आवंटन आ जायेगा. अबुआ आवास की प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों को आवास का लाभ मिलेगा. बीस सूत्री उपाध्यक्ष कैलाशपति देव ने खराब चापानल का मुद्दा उठाया. प्रमुख कुमारी श्वेता ने 20 सूत्री और पंचायत समिति की बैठक एक ही दिन कराये जाने का विरोध किया. बैठक में बीडीओ हारून रशीद अंचलाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा अमरेश कुमार, बीस सूत्री सदस्य बालेश्वर कुमार, मो ऐनुल हक़, रामचंद्र प्रसाद, प्रखंड कर्मी दिग्विजय सिंह, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, अंजनी कुमारी, विमला कुमारी, सभी पंसस, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version