चोरदाहा में बोलेरो से 16 पेटी विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में पुलिस को एक और सफलता मंगलवार को हाथ लगी है.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 6:43 PM

गाड़ी की जांच करते पुलिस को देख बीच सड़क पर बोलेरो छोड़ भागने लगा ड्राइवरप्रतिनिधि, चौपारण

जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में पुलिस को एक और सफलता मंगलवार को हाथ लगी है. पुलिस ने चोरदाहा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब से भरी बोलेरो को चालक सहित पकड़ा है. जब्त बोलेरो बीआर52-5523 है. जांच में अलग-अलग कंपनी के 16 पेटी में बंद 384 बोतल शराब बरामद हुई है. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी. बोलेरो में विदेशी शराब को भरकर तस्करी के लिए चौपारण होकर बिहार भेजी जा रही थी. सूचना के बाद चोरदाहा चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग लगाकर बरही की ओर से आने वाली गाड़ियों की जांच शुरू कर दी. चेक पोस्ट पर पहुंचते ही चालक गाड़ी को बीच सड़क पर छोड़ कर भागने लगा. जवानों ने धर दबोचा. गिरफ्तार चालक ने अपना नाम मनोरंजन पिता शिवालक यादव थाना हवनपुर जिला नालंदा बिहार बताया है.

गाड़ी के ऊपरी हिस्से में बॉक्स बनाकर छुपा रखा था शराब :

जांच से पता चला कि तस्कर अपनी गाड़ी की ऊपरी हिस्से में बने बॉक्स के अंदर शराब की पेटी छुपाकर रखा था. पुलिस को गाड़ी की ऊपरी हिस्से खुलवाने के बाद शराब हाथ लगी. ज्ञात हो कि चौपारण पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. शराब तस्करी के आरोप में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version