1500 सरकारी स्कूलों में बुनियादी साक्षरता सुढृढीकरण कार्यक्रम चलेगा

जिले के लगभग 1500 सरकारी स्कूलों में झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट मिलकर बुनियादी साक्षरता सुढृढ़ीकरण कार्यक्रम चलायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 7:13 PM

शिक्षक मिलकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में करें सहयोग : डीइओ प्रतिनिधि, हजारीबाग जिले के लगभग 1500 सरकारी स्कूलों में झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट मिलकर बुनियादी साक्षरता सुढृढ़ीकरण कार्यक्रम चलायेगा. इसके लिए प्राइमरी शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा. बुधवार को पहले बैच का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होटल एके इंटरनेशनल में शुरू हुआ. डीइओ प्रवीन रंजन ने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया. कहा सभी वर्ग के शिक्षक मिलकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सहयोग करेंगे. उन्होंने जिले भर में शिक्षा के क्षेत्र में रूम टू रीड द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहनीय किया. डीइओ ने कहा निपुण भारत मिशन साक्षरता लक्ष्य को प्राप्त करने की आवश्यकता है. सभी शिक्षक के मिलकर काम करने से लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा. इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. मौके पर डीईओ ने रीडिंग कोर्नर का निरीक्षण किया गया. रूम टू रीड के जिला प्रभारी कार्तिक मुखर्जी ने बताया प्रशिक्षण दो चरणों में होगा. सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, चलकुसा, टाटीझरिया, बड़कागांव, इचाक, डाडी, विष्णुगढ़, पदमा, चुरचू, केरेडारी, बरही, कटकमदाग, चौपारण, बरकट्ठा एवं कटकमसांडी को इससे शामिल किया गया है. हिंदी भाषा के 64 मास्टर ट्रेनर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता के सभी घटक, मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धारा प्रवाह पठन, समझ, लेखन और स्वतंत्र पठन पाठन पर विस्तार से समझ बनाने के कार्यें का प्रशिक्षण लेंगे. यहीं मास्टर ट्रेनर प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version